दिल्ली में 32 लाख रुपये की 54,000 ट्रामाडोल गोलियां जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली में 32 लाख रुपये की 54,000 ट्रामाडोल गोलियां जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली में 32 लाख रुपये की 54,000 ट्रामाडोल गोलियां जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: October 17, 2025 / 06:58 pm IST
Published Date: October 17, 2025 6:58 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने 50 वर्षीय एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 32 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 54,000 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड गोलियां जब्त की हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सात अक्टूबर को छापेमारी के बाद आरोपी मोहम्मद आबिद को गिरफ्तार कर लिया गया।

उसने बताया कि आबिद के पास से कथित तौर पर एक बड़ा बक्सा मिला जिसमें नशीला पदार्थ था, जिसे वह स्थानीय बाजार में बेचने की योजना बना रहा था।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसका रिश्तेदार और सहयोगी मोहम्मद जावेद खान कथित तौर पर आपूर्ति श्रृंखला में शामिल था।

जसोला विहार और जामिया नगर में कई स्थानों पर छापे मारे गए। हालांकि, खान अब भी फरार है।

भाषा सुमित माधव

माधव


लेखक के बारे में