दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत |

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : September 7, 2021/6:09 pm IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हो गई। संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 30 लोग संक्रमण से उबरे और सोमवार को 69,932 जांच की गईं।

बुलेटिन के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,38,041 हो गई जबकि मृतकों की तादाद 25,083 तक पहुंच गई है। मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है।

बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 386 है। इनमें से 95 अपने घरों में पृथकवास में हैं।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)