कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान देश में 594 डॉक्टरों की मृत्यु हुई : आईएमए

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान देश में 594 डॉक्टरों की मृत्यु हुई : आईएमए

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान देश में 594 डॉक्टरों की मृत्यु हुई : आईएमए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: June 2, 2021 1:45 pm IST

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान 594 डॉक्टरों की इस संक्रमण से मौत हो गयी जिनमें सबसे अधिक 107 डॉक्टरों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जान गंवायी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने यह जानकारी दी है।

आईएमए के अनुसार इस महामारी की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की जान चली गयी थी।

आईएमए की कोविड-19 रजिस्ट्री के आंकड़े के अनुसार दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 107 , बिहार में 96, उत्तर प्रदेश में 67, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में 32 – 32 डॉक्टरों ने इस वायरस के चलते अपनी जान गंवायी।

 ⁠

आईएमए के अध्यक्ष जे. ए. जयलाल ने कहा, ‘‘पिछले साल भारत में 748 डॉक्टरों ने कोविड-19 के चलते दम तोड़ दिया था जबकि इस लहर के दौरान कम समय में ही 594 डॉक्टरों की जान चली गई।’’

भाषा राजकुमार नीरज

नीरज


लेखक के बारे में