6 कांवड़ियों की मौत, 15 से अधिक गंभीर रूप से घायल, कांवड़ यात्रा के दौरान हुआ बड़ा हादसा
Meerut kanwariya Accident : मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई है और 15 से ज्यादा लोग
Increase in the dengue patients
मेरठ : Meerut kanwariya Accident: सावन में कावंड़िए भगवान शिव को जल अर्पित करने के लिए दूर-दूर से आते हैं। ऐसे में कई बार कांवड़ यात्रा के दौरान कई हादसों की खबर सामने आती है। एक बार फिर ऐसी ही एक हादसे की खबर सामने आई है। बीती रात मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई है और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, करियर में होगी उन्नति, मिलेगी अपार धन-दौलत
हाईटेंशन तार से टकराया डीजे वाहन
Meerut kanwariya Accident: बता दें कि, शनिवार को कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में डीजे की धुन पर कांवड़ियों का जत्था नाचते गाते जा रहा था। इसी दौरान डीजे वाहन ऊपर से जा रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। पूरे वाहन में तेज करंट दौड़ने से पांच कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई जबकि देर रात एक और शिवभक्त ने दम तोड़ दिया। 15 से अधिक घायल हुए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि कई की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में चाचा भतीजा भी शामिल हैं।
कांवड़ यात्रा में शामिल थे ये लोग
Meerut kanwariya Accident: जानकारी के मुताबिक कांवड़ लेकर बाबा धाम दर्शन के लिए विशाल, अजय, अभिषेक, मनीष, योगेश, रोहताश, प्रदीप, अनुज, विनीत, सेंसर, महेंद्र, मोहित, प्रिंस, हिमांशु, सूरज और सचिन जा रहे थे। सभी शनिवार को कांवड़ लेकर वापस शिवालय लौट रहे थे तभी ये बड़ा हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश बघेल आज करेंगे लोक कलाकारों से भेंट-मुलाकात, साझा करेंगे अपने विचार
आनन-फानन में पहुंचाया अस्पताल
Meerut kanwariya Accident: डीजे के हाईटेंश लाइन की चपेट में आते ही कांवड़ियों के शरीर में करंट दौड़ गया। इनमें से कई नीचे गिर पड़े। वहीं अन्य कांवड़ियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में झुलसे लोगों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पांच शिवभक्तों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घायलों का इलाज जारी
Meerut kanwariya Accident: हादसे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों को भी सूचना दी गई। बताया गया कि झुलसे कांवड़ियों में हिमांशु, महेंद्र, प्रशांत और लखमी की मौत हो गई है। ये भावनपुर थानाक्षेत्र के राल चौहान के ही रहने वाले हैं। कई घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने घटना के विरोध में सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांवड़ काफी देर हादसे की जानकारी मिलते ही कांवड़ियों के परिजनों में कोहराम मच गया।

Facebook



