6 बार के बीजेपी विधायक ने मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी, अपशब्द कहते हुए दी मारने की धमकी

6 बार के बीजेपी विधायक ने मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी, अपशब्द कहते हुए दी मारने की धमकी

6 बार के बीजेपी विधायक ने मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी, अपशब्द कहते हुए दी मारने की धमकी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: January 24, 2020 3:30 pm IST

बडोदरा। बीजेपी विधायक मधु श्रीवास्तव द्वारा मीडियाकर्मियों से बदसुलूकी की गई है। उन्होने न सिर्फ अपशब्द कहे बल्कि कई लोगों को पकड़कर झकझोरा भी और कैमरा छीनने का प्रयास भी किया। उसके बाद गांधीनगर में बैठे अधिकारियों को भी चांटे मारने की बातें कहीं। मीडियाकर्मियों पर दबंगई दिखाते उनका एक वीडियो सामने आया है।

ये भी पढ़ें:कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट में रोचक होगा मुकाबला, ये अहम मुद्दे उम्मीदवार को द…

सूत्रों के मुताबिक, सवाल पूछे जाने पर मधु इतने गुस्सा हो गए कि आपा खो बैठे। वे पत्रकारों से हाथापाई कर उनका कैमरा छीनने लगे। अपनी गलती मानने के बजाए गालियां देने लगे। घबराकर मीडियाकर्मियों को वहां से जाना पड़ा।

 ⁠

ये भी पढ़ें: ‘आप’ उम्मीदवार राघव चड्ढा क्या जीत से करेंगे शुरुआत, जानिए राजेन्द…

वहीं मीडियाकर्मियों ने मधु श्रीवास्तव की शिकायत भाजपा आलाकमान से की है। इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा कि विधायक के खिलाफ उचित कदम उठाएंगे। विधायक द्वारा ऐसा करना सही नहीं है। पंड्या ने मधु श्रीवास्तव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, प्रजा के प्रतिनिधि को ऐसा स्वभाव नहीं दिखाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: नरेला विधानसभा सीट बचा पाएगी ‘आप’ या बीजेपी-कांग्रेस को मौका देगी ज…

बता दें कि, मधु 6 बार विधायक रह चुके हैं। लेकिन वे जिस तरह दबंगई दिखाते रहे हैं, उससे उनकी आलोचना हमेशा होती रही है।

ये भी पढ़ें: जान की परवाह किए बगैर पुलिस जवान ने जहरीले सांप के बीच कुएं में उतर…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com