Gujarat assembly election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव में पिछली बार से कम हुई वोटिंग, पहले चरण में 60 फीसदी मतदान, जानें कहां-कितने प्रतिशत हुई Voting
Gujarat assembly election 2022 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान गुरुवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ...
Gujarat assembly election 2022
Gujarat assembly election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान गुरुवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। करीब 60.20 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि चुनाव आयोग फाइनल आंकड़े बाद में जारी करेगा, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस बार 2017 के मुकाबले कम वोट पड़े हैं। बता दें कि साल 2017 के चुनाव में इन 89 सीटों पर 68 फीसदी वोटिंग हुई थी। पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों में 89 सीटों पर मतदान हुआ था। पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान हुआ वहां 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 48 पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने 40 सीटें जीती थीं। वहीं एक पर निर्दलीय को जीत मिली थी।
यहां इतने प्रतिशत हुआ मतदान
मरेली – 57.06%
भरूच – 63.08%
भावनगर – 57.81%
बोटाद – 57.15%
डांग – 64.84%
द्वारका – 59.11%
गिर सोमनाथ – 60.46%
जामनगर – 56.09%
जूनागढ़ – 56.95%
कच्छ – 55.54%
मोरबी – 67.65%
नर्मदा – 73.02%
नवसारी – 66.62%
पोरबंदर – 53.84%
राजकोट – 57.68%
सूरत – 60.01%
सुरेंद्रनगर – 60.71%
तापी – 72.32%
वलसाड – 65.29%
बता दें कि इस बार चुनाव में इन 89 सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं। जैसे गुजरात में AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ईसूदान गढ़वी सौराष्ट्र क्षेत्र के द्वारका जिले की खंभालिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत के कटारगाम से मैदान में हैं। इन सीटों पर भी चुनाव हुआ। वहीं जामनगर (उत्तर) जहां से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा मैदान में हैं, वहां भी वोटिंग हुई। सूरत की अन्य सीटों से गृह मंत्री हर्ष सांघवी, पूर्णेश मोदी और भावनगर (ग्रामीण) से पांच बार के विधायक पुरुषोत्तम सोलंकी का नाम शामिल है।
Read More : कोयला खदान में विस्फोट, 9 मजदूरों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
बीजेपी उम्मीदवार पर हमला
नवसारी में वोटिंग से पहले बीजेपी उम्मीदवार पर हमला हुआ था। वांसदा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल की गाड़ी पर लोगों ने हमला किया गया था। इस दौरान पीयूष पटेल के सिर में चोट आई। हमले में पीयूष पटेल की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा था। कांग्रेस प्रत्याशी अनंत पटेल के समर्थकों पर हमले का आरोप लगा था। पहले फेज की वोटिंग में पूर्व सीएम विजय रूपाणी, गृह मंत्री हर्ष सांघवी, दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल, AAP नेता गोपाल इटालिया, रविंद्र जडेजा आदि ने भी अपने-अपने बूथ पर मतदान किया।

Facebook



