कोरोना मुक्त की ओर दिल्ली, आज मिले 613 नए केस, CM केजरीवाल बोले- अब 100 का टेस्ट करते हैं तो 5 मिल रहे हैं…

कोरोना मुक्त की ओर दिल्ली, आज मिले 613 नए केस, CM केजरीवाल बोले- अब 100 का टेस्ट करते हैं तो 5 मिल रहे हैं...

  •  
  • Publish Date - July 27, 2020 / 08:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली अब कोरोना मुक्त होने की ओर कदम बढ़ रहा है। दिल्ली में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 613 नए मामले और 26 मौतें हुई हैं। दूसरी ओर 1497 मरीज स्वस्थ्य हुए है।

Read More News: छत्तीसगढ़ में मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची जारी, एक लाख से लेकर 25 लाख तक का है इनाम घोषित, पुलिस ने मुख्यधारा में लौटने 

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वहीं अब दिल्ली में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,31,219 हो गई है। जिसमें 1,16,372 ठीक हुए हैं। ज​बकि अब तक 3853 मरीजों की मौते हो चुकी हैं।

Read More News:  पीएम मोदी आज कोलकाता, मुंबई, नोएडा में कोरोना लैब का करेंगे उद्घाटन, इन मुख्यमंत्रियों से अनलॉक के अगले चरण की रणनीति पर करेंगे चर्चा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार है। आज दिल्ली मॉडल की चर्चा पूरे देश और दुनिया में हो रही है। दिल्ली में रिकवरी की रेट 88% है, केवल 9% लोग अब बीमार हैं और 2-3% लोगों की मौत हुई हैं। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी गिरावट आई है।

Read More News:  राजधानी में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, 177 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, चार डॉक्टर्स में मिला कोरोना का 

आगे कहा कि पहले 100 लोगों का टेस्ट करते थे तो 35 लोग कोरोना के मरीज़ मिलते थे, लेकिन अब हम 100 का टेस्ट करते हैं तो 5 कोरोना के मरीज़ मिलते हैं। इसे पॉजिटिविटी अनुपात कहते हैं इसमें काफी कमी आई है। वहीं अब हमारे अस्पतलों में साढ़े 15 हज़ार बेड हैं जिसमें केवल 2800 मरीज़ बचे हैं, साढ़े 12 हज़ार बेड खाली है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज RTPCR/ CBNAAT / ट्रूनेट (TrueNat) टेस्ट और 7685 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। अब तक कुल 9,58,283 टेस्ट किए गए हैं। इस दौरान सीएम ने नौकरी देने के लिए वेबसाइट की भी जानकारी दी। कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों की नौकरियां चली गईं। दिल्ली सरकार वेबसाइट http://jobs.delhi.gov.in लॉन्च कर रही है।

Read More News:  मध्यप्रदेश में आज जारी होगा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, इस साइट पर देख सकते हैं परिणाम

जिन लोगों को काम के लिए स्टाफ चाहिए और जिनको नौकरी चाहिए वो सभी इस पर अपनी क्वालिफिकेशन भर सकते हैं। इस वेबसाइट पर हम रोजगार बाज़ार शुरू कर रहे हैं। जहां पर नौकरी देने वाले और नौकरी लेने वाले आएंगे। लोगों को नौकरियां मिलेगीं।

Read More News: लॉकडाउन में युवकों का उत्पात, कॉलोनी का बोर तोड़ा, स्थानीय महिलाओं न…