63 प्रतिशत स्वास्थ्यर्मियों, 58 प्रतिशत अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को कोरोना की एहतियाती खुराक : सरकार

63 प्रतिशत स्वास्थ्यर्मियों, 58 प्रतिशत अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को कोरोना की एहतियाती खुराक : सरकार

63 प्रतिशत स्वास्थ्यर्मियों, 58 प्रतिशत अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को कोरोना की एहतियाती खुराक : सरकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: January 20, 2022 9:17 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) लगभग 63 प्रतिशत पात्र स्वास्थ्यकर्मियों, 58 प्रतिशत अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और सह रूग्णता वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के 39 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 के टीके की एहतियाती खुराक दी गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक सवाल के जवाब में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 35 लाख स्वास्थ्यकर्मियों में से लगभग 22.66 लाख को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है। यह आंकड़ा 63 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि 33 लाख अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता हैं जिन्हें एहतियाती खुराक देना था, जिनमें से 19,14000 को एहतियाती खुराक मिली है, जो 58 प्रतिशत है।

भूषण ने कहा, ‘‘60 वर्ष से अधिक उम्र एवं अन्य बीमारियों वाले लोगों की संख्या 47,81,000 है, उनमें से 18,66,000 ने एहतियाती खुराक ले ली है, इस प्रकार यह आंकड़ा 39 प्रतिशत है।’’

 ⁠

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अब भी लगभग एक करोड़ लोग हैं, जिन्हें अभी तक पहली खुराक नहीं मिल सकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘… 25 प्रतिशत को दूसरी खुराक नहीं लगी है। यह अधूरा काम है। 15-17 वर्ष आयु वर्ग में 52 प्रतिशत बच्चे ही कवर हो सके हैं। (ऐसे में) अधिक से अधिक स्वास्थ्यकर्मी तथा फ्रंटलाइन कार्यकर्ता आगे आएं। टीकों की उपलब्धता कोई मुद्दा नहीं है।’’

पॉल ने कहा कि साढ़े छह करोड़ लोग अब भी ऐसे हैं जिनकी दूसरी खुराक का समय हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘सभी को अपनी दूसरी खुराक लेनी चाहिए। जो लोग पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं वे न केवल अपने लिए खतरा हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी।’’

भाषा

सुरेश उमा

उमा


लेखक के बारे में