28 साल के मजदूर से 65 साल की अमेरिकन महिला ने रचाई शादी
28 साल के मजदूर से 65 साल की अमेरिकन महिला ने रचाई शादी
हरियाणा। महज फेसबुक की दोस्ती आज एक अमेरिकन महिला को सरहद पार कर शादी के बंधन में बांध दी शायद ये एक इत्तेफाक ही था कि साल 2017 में दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई। बातचीत होते होते दोनों के बीच रिश्ता प्यार में बदल गया और फिर दोनों कि हिन्दू रीति-रिवाज से 21 जून को शादी हो गयी।
ये भी पढ़ें –इंद्र देवता को प्रसन्न करने मेंढक -मेंढकी की रचाई शादी
बता दें कि दुल्हन बनी अमेरिकन महिला 65 साल की विधवा है और दूल्हा बना 28 साल का मजदुर कैथल गांव का रहने वाला है।दूल्हा प्रवीण ने बताया कि कैरन लिलियम अमेरिका की हैं और 21 जून को कैरन का बर्थडे था, इसलिए इस दिन हमने शादी का फैसला लिया है। ज्ञात हो की प्रवीण स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई किया है और बेहतर काम न मिलने के कारण मजदूरी करता है। वहीं कैरन लिलियम के पति की मृत्यु हो चुकि है और उन्हें कुछ परेशानी होने के कारण वो माँ भी नहीं बन पाई।
ये भी पढ़ें –आदिवासी महिलाओं का कमाल, गांव गांव घूम कर हैंडपंप सुधारने का उठाया बीड़ा
प्रवीण ने बताया की हम दोनों ने शादी के पहले ही एक दूसरे के बारे में साफ साफ बात कर ली थी। उसने बताया की जब कैरन लिलियम ने शादी के लिए भारत आने की बात कही तो मैंने उसे अपनी आर्थिक परिस्थिति के बारे में बताया की मेरे पास एयरपोर्ट आने तक के पैसे नहीं हैं। इसके बाद कैरन लिलियम ने बस से गांव आने की बात कही। शादी से पहले मैंने अपनी गरीबी और फैमली के बारे में भी सब कुछ कैरन लिलियम को बता दिया था।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



