अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आए
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आए
ईटानगर , 25 अक्टूबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर रविवार को 14,211 हो गई।
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉक्टर लोबसैंग जैम्पा ने कहा कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स इलाके में संक्रमण के सबसे अधिक 22 नए मामले सामने आए हैं। अपर सियांग में 12 और चांगलांग में आठ नए मामले सामने आए।
उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 2,397 रोगी अभी उपचाराधीन हैं। वहीं, 11,781 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
अधिकारी ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 33 लोगों की मौत हुई है।
भाषा जोहेब सुभाष
सुभाष

Facebook



