पिता के अंतिम संस्कार में 7 बेटों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस

जब घर में किसी की मृत्यु होती है तो गम का माहौल होता है, लेकिन कई बार दुःख के समय में भी कुछ ऐसा हो जाता है कि वो पुरे इलाके में चर्चा

पिता के अंतिम संस्कार में 7 बेटों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: May 5, 2022 12:50 pm IST

sons kicked and punched at father’s funeral :बल्लभगढ़। जब घर में किसी की मृत्यु होती है तो गम का माहौल होता है, लेकिन कई बार दुःख के समय में भी कुछ ऐसा हो जाता है कि वो पुरे इलाके में चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ के नरियाला गांव में यहां एक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करवाने के लिए पुलिस को आना पड़ा। दरअसल एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद उनके 7 बेटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इतना ही नहीं बुजुर्ग के शव को श्मशान ले जाते समय भी उनके बेटो के बीच तीन बार मारपीट हुई। पूरी घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करवाया और मारपीट में घायलों को अस्पताल भेजा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : ‘मैं मुस्लिम बनना चाहता हूं क्योंकि यहां 4 शादियों की है इजाजत’, फेमस सिंगर ने किया खुलासा

मृत्युभोज को लेकर हुआ विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के बाद उनके बड़े बेटे ने अपने सभी भाइयों के सामने बड़ा मृत्युभोज कार्यक्रम करवाने की बात रखी। इस बात का उसके 6 भाइयों ने विरोध किया और सभी के बीच कहासुनी होने शुरू हो गई। इस दौरान वहां मौजद गांव के लोगों और सगे संबंधियों ने मामले को शांत करवाया। इसके बाद जब शव को श्मशान ले जाने के दौरान भी सभी भाइयों के बीच फिर से विवाद होने लगा। लोगों ने शव यात्रा को सड़क किनारे रोककर फिर से मामले को शांत करवाया।

 ⁠

यह भी पढ़े : कभी धोनी के प्यार में पागल थी ये एक्ट्रेस, एक गलती ने बिगाड़ दिया काम, अब जी रही ऐसी जिदंगी…

अस्पताल में भर्ती है एक बेटा और दो पोते

इस विवाद में बुजुर्ग के एक बेटे और दो पोतों को चोटें आई हैं। तीनों घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में जारी है। लोगों ने बताया कि मृतक के बेटें लगातार लड़ाई कर रहे थे और महिलाओं के बीच घर में कहासुनी हो रही थी। इस दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस को पुरे मामले की जानकारी दी। मारपीट की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का अंतिम संस्कार करवाया गया।

यह भी पढ़े : जोधपुर के बाद भीलवाड़ा में हुई हिंसक झड़प, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

इस पुरे मामले में छायंसा एसएचओ कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है और अगर दोनों पक्ष शिकायत करते है तो कार्रवाई की जाएगी।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com