ओडिशा में 369 दिनों के भीतर 73,346 युवाओं को रोजगार मिला: मुख्यमंत्री माझी

ओडिशा में 369 दिनों के भीतर 73,346 युवाओं को रोजगार मिला: मुख्यमंत्री माझी

ओडिशा में 369 दिनों के भीतर 73,346 युवाओं को रोजगार मिला: मुख्यमंत्री माझी
Modified Date: June 16, 2025 / 10:17 pm IST
Published Date: June 16, 2025 10:17 pm IST

भुवनेश्वर, 16 जून (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने पदभार संभालने के बाद से मात्र 369 दिनों में 73,346 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है।

‘निजुक्ति मेला’ (रोजगार मेला) में बोलते हुए माझी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार का मात्र एक वर्ष और चार दिन का कार्यकाल हुआ है। इस छोटी सी अवधि में हमने 73,346 युवाओं को नियुक्त किया है। जिसमें से 28,346 सरकारी विभागों में और 45 हजार निजी क्षेत्र में नियुक्त हुए।’’

‘निजुक्ति मेला’ में 964 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए और इनमें अधिकतर जूनियर इंजीनियर थे।

 ⁠

सरकारी नौकरियों के महत्व को रेखांकित करते हुए माझी ने कहा कि वह और उनके मंत्री सरकारी नौकरी पाने में असफल रहे और इसलिए उन्होंने राजनीति जैसे अन्य व्यवसायों को चुना।

उन्होंने कहा कि फिर भी नवनियुक्त युवा भाग्यशाली हैं कि उन्हें सरकारी क्षेत्र में नियुक्ति मिल रही है।

माझी ने उपस्थित लोगों से कहा, ‘‘लोगों में सरकारी नौकरियों के प्रति जुनून है। यह हिंदी फिल्म ‘नायक’ में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है, जिसमें नायिका का पिता उसकी शादी एक पत्रकार से करने से इनकार कर देता है और सरकारी नौकरी पर जोर देता है। यह दर्शाता है कि लोग सरकारी सेवा को कितना महत्व देते हैं।’’

माझी ने कहा, ‘‘ओडिशा की केवल दो प्रतिशत आबादी सरकारी नौकरियों में है। यही कारण है कि हम निजी क्षेत्र में सक्रिय रूप से नौकरियां सृजित कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि राज्य ने 13 लाख करोड़ रुपये के निवेश को अंतिम रूप दे दिया है, जिससे निजी क्षेत्र में 12.90 लाख नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि 964 भर्तियों में से 907 जूनियर इंजीनियर हैं, जो ‘बुनियादी अवसंरचना और विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।’

माझी ने कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों में राज्य सेवा में डेढ़ लाख युवाओं की भर्ती करने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले दो वर्षों में लगभग 65 हजार पद भरे जाएंगे। अब तक 28,346 सरकारी पद भरे जा चुके हैं।’’ उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए आयु सीमा 32 वर्ष से बढ़ाकर 42 वर्ष कर दी गई है।

इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री केसी पात्रा, निर्माण मंत्री पृथ्वी राज हरिचंदन, आवास एवं शहरी विकास मंत्री केसी महापात्रा तथा पंचायती राज एवं पेयजल मंत्री रबी नारायण नायक भी मौजूद रहे।

भाषा यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में