स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ : 100 द्वीपों पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस उत्सव: आईसीजी देश के 100 द्वीपों पर फहराएगा राष्ट्रीय ध्वज 75th anniversary of Independence Day: National flag tricolor to be hoisted on 100 islands
नई दिल्ली, 13 अगस्त । भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में आबाद और निर्जन 100 द्वीपों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा।
ये भी पढ़ें- पाक को पहले दिन 217 रन पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज के दो विकेट पर दो रन
आईसीजी ने ट्विटर पर बताया, ‘‘ हमारी स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह के मौके पर आईसीजी 15 अगस्त को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के तौर पर पूरे भारत में 100 आबाद और निर्जन द्वीपों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा।’’
ये भी पढ़ें- इस बात पर महिला डॉक्टर ने सबके सामने वार्ड बॉय को जड़ा जोरदार तमाचा, अस्पताल में हुआ हंगामा, देखें वीडियो
केंद्र सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें- कोहली के खिलाफ चौथी ‘स्टंप लाइन’ पर गेंदबाजी की योजना थी जो सफल रही : रॉबिन्सन

Facebook



