7th Pay Commission: सरकार के कर्मचारियों को पोस्ट दिवाली गिफ्ट, बढ़ने वाली है 49,420 रुपये सैलरी! जानें बड़ा अपडेट…
7th Pay Commission: सरकार के कर्मचारियों को पोस्ट दिवाली गिफ्ट, बढ़ने वाली है 49,420 रुपये सैलरी! डीए में बढ़ोतरी के बाद फिटमेंट फैक्टर पर आया बड़ा अपडेट
7th Pay Commission
7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया था महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी कर लेलिन अब एक बार फिर केंद्र सरकार कर्मचारियों को एक और तोहफा देने जा रही है। यह गिफ्ट कर्मचारियों के लिए पोस्ट दिवाली गिफ्ट माना जा रहा है। महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद में सरकार कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से डीए दे रही है और अब फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने का प्लान किया जा रहा है। सातवें वेतन आयोग के तहत सरकार कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी बढ़ाने पर विचार कर रही है। हाल ही में सरकार ने कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया है। सरकार ने डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 38 फीसदी किया है। DA में बढ़ोतरी के बाद TA उसी आधार पर बढ़ाया जाता है। DA में बढ़ोतरी TA से भी लिंक्ड है।
ये भी पढ़ें- Bhai dooj 2022: जानें कब है भाई दूज 26 या 27 अक्टूबर को? यहां देखें मुहूर्त और शुभ योग
इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
7th Pay Commission: मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार जल्द ही फिटमेंट फैक्टर को बढ़ा सकती है। फिलहाल फिटमेंट फैक्टर के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये है। जिसके बाद फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना तय किया गया है। वहीं, कर्मचारियों की डिमांड है कि इसको 3.68 गुना रखा जाए। अगर ऐसा हो जाता है तो कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी बढ़कर 26000 रुपये हो जाएगी। अगर सरकार फिटमेंट फैक्टर को 3 गुना करती है तो भत्तों को छोड़कर कर्मचारियों की सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपये हो जाएगी। वहीं, अगर कर्मचारियों की बात मान ली जाती है तो सैलरी 26,000 X 3.68= 95,680 रुपये होगी। 3 गुना फिटमेंट फैक्टर होने पर सैलरी 21,000 X 3 = 63,000 रुपये हो जाएगी। सरकार इस पर सोच विचार कर अगले साल के बजट के बाद फैसला ले सकती है।

Facebook



