7th Pay Commission: On Diwali, the salary of these employees will increase up to Rs 18,000

7th Pay Commission: दीपावली पर इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 18 हजार रुपए तक बढ़कर आएगी सैलरी

7th Pay Commission: On Diwali, the salary of these employees will increase up to Rs 18,000.

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : October 20, 2021/2:48 pm IST

नई दिल्‍ली : दीपावली के मौके पर नॉन गजटेड अफसरों के मिले तोहफे के बाद कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। दरअसल, सरकार ने इन कर्मचारियों को Diwali Bonus देने का ऐलान किया है। सरकार के इस ऐलान के बाद अब सैलरी में 7000 रुपए से लेकर करीब 18000 रुपए तक का इजाफा होगा। हालांकि डिपार्टमेंट ऑफ पोस्‍ट (Department of Post) के कर्मचारियों को बोनस आधा मिलेगा।

READ MORE : मातम में बदल गई शादी की खुशियां, दुल्हन को लेकर लौट रही कार की ट्रक से टक्कर, दुल्हन समेत 3 की मौत

चलिए अब विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की सैलरी की बात करते है। Indian Railways के 11.56 लाख कर्मचारियों को 78 दिन के बोनस मिलेगा। यानि रेल कर्मचारियों को Productivity Linked Bonus के तौर पर लगभग 17,950 रुपए मिलेंगे। वहीं केंद्रीय कर्मचारियों की बात करें तो सरकार ने उन्हें गैर-उत्पादकता से जुड़ा या तदर्थ बोनस देने का ऐलान किया है। फाइनेंस मिनिस्‍ट्री के मुताबिक इसमें केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों (Armed Forces) के कर्मचारी भी शामिल होंगे। जो कर्मचारी 31 मार्च, 2021 तक सेवा में थे और जिन्होंने कारोबारी साल 2020-21 के दौरान कम से कम छह महीने लगातार सरकारी सेवा दी है, वे तदर्थ बोनस का फायदा पाएंगे।

READ MORE : 1 लाख के इनामी समेत 43 वारंटी नक्सलियों ने SP के सामने किया सरेंडर, कई बड़ी घटनाओं को दे चुके है अंजाम

वहीं Department of posts के कर्मचारियों को सिर्फ 60 दिन का बोनस दिया जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ पोस्‍ट ने प्रस्‍ताव किया था कि नॉन गजटेड कर्मचारियों को 120 दिन का Bonus दिया जाए। लेकिन मिनिस्‍ट्री ने इनकार कर दिया है। इसलिए इस बार 120 दिन के बजाय 60 दिन का Productivity Linked Bonus मिलेगा। आदेश आने के बाद Department of Posts ने सूचना भेजी है कि 60 दिन के बोनस के तौर पर Gramin Dak Sevak, Casual Laborers, Group B के नॉन गजटेड अफसरों, MTS और ग्रुप सी के कर्मचारियों को 7000 रुपया मिलेगा। इससे ऊपर कोई रकम बोनस के तौर पर रकम नहीं मिलेगी।

 

 
Flowers