अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नए मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: November 6, 2020 6:13 am IST

ईटानगर, छह नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को 84 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,244 हो गई। नए मरीजों में सात स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जाम्पा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 22 मामले राजधानी परिसर क्षेत्र से सामने आए हैं।

 ⁠

डॉ. जाम्पा ने बताया कि नए मरीजों में असम राइफल्स का एक जवान और सात स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 13 मरीजों को छोड़ कर बाकी में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।

अधिकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को 108 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली।

अरुणाचल प्रदेश में अभी 1,621 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 13,580 मरीज ठीक हो चुके हैं।

डॉ जाम्पा ने कहा कि राज्य में अब तक 3,27,812 नमूनों की जांच हो चुकी है जिनमें से 1,989 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को हुई।

भाषा मानसी शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में