8वीं पास ‘बाबा’ 32 लड़कियों से करता था अंग्रेजी में चैट, छठी शादी की तैयारी में था… यूं जाल में फंसाता था

8वीं पास 'बाबा' 32 लड़कियों से करता था अंग्रेजी में चैट, छठी शादी की तैयारी में था... यूं जाल में फंसाता था

  •  
  • Publish Date - June 19, 2021 / 06:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

कानपुर, यूपी। पुलिस ने एक शादी वाले बाबा को अरेस्ट किया है। शादी वाला बाबा छठी शादी करने की तैयारी में था लेकिन इससे पहले बाबा को पुलिस ने दबोच लिया। बाबा को शादी का इतना शौक है कि शादी डॉट कॉम में लकी पांडेय नाम से अपनी प्रोफाइल बना रखी थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि 8वीं पास बाबा 32 लड़कियों से अंगेजी में चैट करता था।

पढ़ें- 5 साल से जीजा की जगह साला कर रहा था पुलिस विभाग में नौकरी, खुद शिक्…

खुद को कभी सरकारी टीचर तो कभी होटल का मालिक बताकर गुमराह करता था। बाबा ने शाहजहांपुर में तंत्रमंत्र का अड्डा बना रखा था, वहां आने वाली युवतियों और महिलाओं को अपने जाल में फांसता था। मूलरूप से शाहजहांपुर के रहने वाले अनुज चेतन कठेरिया को किदवई नगर पुलिस ने अरेस्ट किया है। अनुज अपनी पांच शादियों को छिपाकर छठी शादी करने के फिराक में था। पुलिस बाबा की कुंडली खंगालने में जुटी है। तंत्रमंत्र की आड़ कौन-कौन से कारनामें करता था। बाबा कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है।

पढ़ें- बच्चों के साथ अब परिजनों के लिए भी मोहल्ला क्लास, अशिक्षित पेरेंट्स…

कैसे हुआ बाबा के कारनामों का खुलासा
अनुज चेतन कठेरिया ने चार शादियों को छिपाकर श्याम नगर में रहने वाली एक महिला से 5 वीं शादी की थी। बाबा की पांचवी पत्नी ने चौकाने वाला खुलासा किया था। उसने बताया था कि अनुज धर्म और नाम बदल कर शादी करता था। शादी के कुछ ही दिनों बाद से उसने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। शादी के बाद कई-कई हफ्ते तक लापता रहता था। अनुज किदवई नगर में रहता था, तो इस लिए किदवई नगर थाने में 377, 323, 307 की धाराओं मुकदमा दर्ज कराया था। इसके साथ ही उसने पिछले साल चकेरी थाने में भी मुकदमा दर्ज कराया था।

पढ़ें- लाल किला, ताजमहल के साथ देशभर के स्मारकों को फिर से खोला गया, कैसे …

सच्चाई जानकर चौथी पत्नी की थी सुसाइड
अनुज चेतन केठेरिया ने सन् 2005 में पहली शादी मैनपुरी जिले में रहने वाली एक युवती से की थी। पहली पत्नी से तालाक का मुकदमा चल रहा है। अनुज ने दूसरी शादी बरेली में रहने वाली युवती से 2010 में की थी। कुछ दिनों बाद दूसरी शादी भी टूट गई, और इसका भी मुकदमा चल रहा है। अनुज ने तीसरी शादी 2014 में औरैया में रहने वाली युवती से की थी।

पढ़ें- जीएसटी दर में कटौती के बाद मारुति ने अपने इस मॉडल के दाम 88 हजार घट…

तीसरी शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई। अनुज ने चौथी शादी तीसरी पत्नी की चचेरी बहन से की थी। चौथी पत्नी को जब अनुज की सच्चाई का पता चला, तो उसने सुसाइड कर लिया था। अनुज ने पांचवी शादी 2019 में श्यामनगर में रहने वाली महिला से की थी।

पढ़ें- 7th pay commission: हजारों शिक्षकों को मिला बड़ा तोहफा, जीत ली ये ल…

बाबा ने बनाया है तंत्रमंत्र का अड्डा
कानपुर पुलिस बाबा की जन्म कुंडली को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र में मां कामाख्या बंजारे बाबा कल्याण सेवा ट्रस्ट के नाम से आश्रम बना रखा है। जहां पर बाबा ने तंत्रमंत्र का अड्डा रखा है। अपनी समस्याओं को लेकर आने वाली महिलाओं और युवतियों को अपने जाल में फांसता था।