8th pay commission : 8वें वेतन आयोग को लेकर आया नया अपडेट, सैलरी में आएगा बंपर उछाल, जानें कब होगा लागू
8th pay commission Latest Update : ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र 2024 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा करेगा।
Dearness allowance increased for Odisha employees
8th pay commission Latest Update : नई दिल्ली : 7वें वेतनमान के तहत डीए एचआरए में बढ़ोतरी की राह देख रहे सरकारी कर्मचारियों को केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही नई सौगात देने की तैयारी कर रही है। वहीं, कहा ऐसा भी जा रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू कर सकती है जो मौजूदा 7वें वेतन आयोग की जगह लेगा।
8th pay commission Latest Update
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र 2024 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा करेगा। सरकारी महकमों में चर्चा है कि 8वें वेतन आयोग पर बात आगे बढ़ रही है। 8वां वेतन आयोग को साल 2024 में प्लान किया जा सकता है। अब अगर ये चर्चा सही है तो उम्मीद की जा सकती है कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल सकती है।
आठवें वेतन आयोग के आने पर कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त उछाल आएगा। सूत्रों की मानें तो पिछले सभी वेतन आयोग की तुलना में 8वें वेतन आयोग में काफी चीजें अलग हो सकती हैं। मसलन फिटमेंट फैक्टर के बजाए किसी दूसरे फॉर्मूले से वेतन की समीक्षा होने का अनुमान है। साथ ही 10 साल के अंतराल पर होने वाली समीक्षा को सालाना लागू किया जाए।
8th pay commission Latest Update
इसके अलावा, नया वेतन आयोग दो साल बाद 2026 में लागू किया जाएगा। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने 8वां वेतन आयोग बनाने का फैसला किया है, हालांकि, केंद्र द्वारा आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। रिपोर्ट्स की माने तो अगले साल से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में 44 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। नए वेतन आयोग में पुराने आयोग की तुलना में कई नए बदलाव भी आने की उम्मीद है।

Facebook



