Indian Railway News: अब ख़त्म होगी ट्रेनों में कोच की कमी!.. रेलवे के कोच उत्पादन में 9% की बढ़ोतरी, 2024-25 में 7,134 कोचों का निर्माण..

भारतीय रेलवे हाई-स्पीड ट्रेनों, आधुनिक कोचों और रेलवे विद्युतीकरण की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इससे आने वाले समय में यात्रियों को ज्यादा सुविधाजनक, सुरक्षित और कुशल यात्रा अनुभव मिलेगा।

Indian Railway News: अब ख़त्म होगी ट्रेनों में कोच की कमी!.. रेलवे के कोच उत्पादन में 9% की बढ़ोतरी, 2024-25 में 7,134 कोचों का निर्माण..

9% increase in coach manufacturing in Indian Railways || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 3, 2025 / 10:38 pm IST
Published Date: April 3, 2025 10:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारतीय रेलवे ने 7,134 कोच बनाए, 9% वृद्धि दर्ज की।
  • चेन्नई, कपूरथला, रायबरेली कोच फैक्ट्रियों ने उत्पादन बढ़ाया।
  • 'मेक इन इंडिया' से रेलवे निर्माण को नई मजबूती मिली।

9% increase in coach manufacturing in Indian Railways: नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 7,134 कोचों का निर्माण करके एक नई उपलब्धि हासिल की है। यह पिछले साल के 6,541 कोचों की तुलना में 9% की बढ़ोतरी को दर्शाता है। खासतौर पर 4,601 गैर-एसी कोच बनाए गए हैं, जिससे आम यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी।

Image

Read More: IPL 2025 के बीच इस टीम को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज ने घर लौटने का लिया फैसला, सामने आई ये वजह 

 ⁠

कोच बनाने वाली प्रमुख फैक्ट्रियां

भारतीय रेलवे के देश में तीन बड़ी कोच निर्माण फैक्ट्रियां हैं। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई ने 3,007 कोच बनाए जबकि, रेल कोच फैक्ट्री (RCF), कपूरथला ने 2,102 कोच बनाए। मॉडर्न कोच फैक्ट्री (MCF), रायबरेली ने 2,025 कोच बनाए।

Image

तेजी से बढ़ रहा है उत्पादन

9% increase in coach manufacturing in Indian Railways: पिछले कुछ सालों में भारतीय रेलवे ने कोच निर्माण में जबरदस्त उछाल देखा है। 2004-2014 के बीच औसतन 3,300 कोच प्रति वर्ष बनाए गए। 2014-2024 के दौरान यह संख्या बढ़कर 5,481 कोच प्रति वर्ष हो गई, और कुल 54,809 कोच तैयार किए गए।

‘मेक इन इंडिया’ को मजबूती

रेलवे के इस बढ़ते उत्पादन से आयात पर निर्भरता कम होगी और रेलवे के डिजाइनों में नई तकनीक को जोड़ा जाएगा। यात्री बेहतर सुविधाएं, ज्यादा सुरक्षा और आराम की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा, यह उपलब्धि ‘मेक इन इंडिया’ पहल को भी मजबूती देती है और भारत को रेलवे निर्माण में दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Read Also: MP कांग्रेस में आईसीसी डेलीगेट्स की नियुक्ति को लेकर बवाल, मीनाक्षी नटराजन ने जताई घोर आपत्ति 

भविष्य की योजना

9% increase in coach manufacturing in Indian Railways: भारतीय रेलवे हाई-स्पीड ट्रेनों, आधुनिक कोचों और रेलवे विद्युतीकरण की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इससे आने वाले समय में यात्रियों को ज्यादा सुविधाजनक, सुरक्षित और कुशल यात्रा अनुभव मिलेगा।

Image


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown