MP कांग्रेस में आईसीसी डेलीगेट्स की नियुक्ति को लेकर बवाल, मीनाक्षी नटराजन ने जताई घोर आपत्ति

Appointment of ICC delegates: यह नियुक्ति कांग्रेस द्वारा उन रिक्त पदों को भरने के लिए की गई है, जो पार्टी छोड़ चुके या दिवंगत हो चुके नेताओं के कारण खाली पड़े थे। इस सूची में 11 डेलीगेट्स का नाम शामिल किया गया है।

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 10:00 PM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 10:02 PM IST

India-Pakistan Tension. Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सूची में 11 डेलीगेट्स का नाम शामिल
  • कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराजन

भोपाल: Appointment of ICC delegates, मध्यप्रदेश कांग्रेस में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईसीसी) के डेलीगेट्स की नियुक्ति के आदेश जारी होते ही विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराजन ने नियुक्ति पर अपनी आपत्ति जताई है।

नटराजन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने विरोध को जाहिर करते हुए लिखा कि “नीमच से प्रदेश प्रतिनिधि बनाए गए गौरव रघुवंशी से व्यक्तिगत कोई दुराव नहीं है, लेकिन नीमच जिले में कई काबिल कांग्रेस नेता हैं, जिन्हें यह अवसर मिलना चाहिए था।”

उन्होंने कहा, “गौरव रघुवंशी का चयन अगर भोपाल या उनके अपने जिले से होता, तो यह ठीक था, लेकिन मेरी मुख्य आपत्ति यह है कि नीमच जिले में मौजूद योग्य नेताओं को यह अवसर नहीं मिल पाया।”

read more: Summer vacation in govt schools: सरकारी स्कूलों में 30 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश, गर्मी बढ़ने के कारण मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

हालांकि, यह नियुक्ति कांग्रेस द्वारा उन रिक्त पदों को भरने के लिए की गई है, जो पार्टी छोड़ चुके या दिवंगत हो चुके नेताओं के कारण खाली पड़े थे। इस सूची में 11 डेलीगेट्स का नाम शामिल किया गया है।

गौरव रघुवंशी को नीमच से आईसीसी डेलीगेट्स बनाने के इस फैसले पर मीनाक्षी नटराजन की आपत्ति पार्टी में एक नई चर्चा का कारण बन गई है। मीनाक्षी नटराजन को राहुल गांधी के करीबी नेताओं में गिना जाता है और उनके इस बयान को कांग्रेस में आंतरिक मतभेदों के तौर पर देखा जा रहा है।

अब देखना यह होगा कि इस विवाद के बाद पार्टी में और किस तरह की प्रतिक्रियाएं आती हैं और क्या यह मामला आगे बढ़ता है। 

read more: Mahasamund Khallari Mata Mandir: छत्तीसगढ़ के इस मंदिर में हुआ था भीम और हिडिम्बा का गंधर्व विवाह, जुड़ी है कई अनोखी मान्यताएं

मीनाक्षी नटराजन ने किस नियुक्ति पर आपत्ति जताई है?

मीनाक्षी नटराजन ने नीमच से आईसीसी डेलीगेट्स के रूप में गौरव रघुवंशी की नियुक्ति पर आपत्ति जताई है, क्योंकि उनका कहना है कि नीमच जिले में कई योग्य कांग्रेस नेता हैं, जिन्हें यह अवसर मिलना चाहिए था।

मीनाक्षी नटराजन का क्या कहना है इस नियुक्ति पर?

मीनाक्षी नटराजन ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से गौरव रघुवंशी से कोई दुराव नहीं है, लेकिन उनके चयन से यह संदेश जाता है कि नीमच जिले के काबिल नेताओं को अनदेखा किया गया।

यह नियुक्ति क्यों की गई थी?

यह नियुक्ति उन रिक्त पदों को भरने के लिए की गई है, जो पार्टी छोड़ चुके या दिवंगत नेताओं के कारण खाली पड़े थे।

कांग्रेस पार्टी में इस विवाद पर क्या प्रतिक्रियाएं आ रही हैं?

मीनाक्षी नटराजन का बयान कांग्रेस पार्टी में आंतरिक मतभेदों का संकेत दे रहा है। इसे राहुल गांधी के करीबी नेता की ओर से आया विरोध माना जा रहा है, और पार्टी में इसके बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।

यह विवाद आगे किस दिशा में बढ़ सकता है?

यह विवाद पार्टी के भीतर और बाहरी रूप से चर्चा का कारण बन सकता है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के अन्य नेता इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं, और क्या इससे पार्टी की आंतरिक राजनीति पर कोई असर पड़ेगा।