राजस्थान में 91.70 लाख लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन : मंत्री अविनाश गहलोत
राजस्थान में 91.70 लाख लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन : मंत्री अविनाश गहलोत
जयपुर, 30 जनवरी (भाषा) राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि राज्य में इस समय 91 लाख 70 हजार लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नवंबर 2025 के 961 करोड़ रुपये लाभार्थियों के खातों में सफलतापूर्वक जमा कराए जा चुके हैं। जिन लाभार्थियों के बैंक खाते किन्हीं तकनीकी कारणों से सत्यापित नहीं हो पाए हैं उनके खातों में राशि का हस्तांतरण नहीं हो पाया है।
गहलोत ने कहा कि दिसंबर, 2025 की पेंशन राशि के भुगतान हेतु 1,105 करोड़ रुपये के बिल कोषालय में भेजे जा चुके हैं जिनका भुगतान शीघ्र ही लाभार्थियों को कर दिया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सभी वर्गों की सामाजिक सुरक्षा और उनके लिए रोजगार के नए अवसर सुनिश्चित किये जा रहे है। इसी दिशा में राज्य के विभिन्न वर्गों के युवाओं में कौशल विकास संवर्धन के लिए 37.50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18.50 करोड़ रुपये भी शामिल है।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत 22 जिलों के करीब 37 प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में राज्य के लगभग 30 हजार विद्यार्थियों को प्रशासनिक एवं अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग सुविधा दी जा रही हैं।
उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि जल्द ही विभाग द्वारा शेष रहे जिलों में भी परिणामोन्मुखी कोचिंग संस्थानों का चयन कर विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा।
भाषा
पृथ्वी रवि कांत

Facebook


