गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 92 नये मरीज सामने आए, एक की मौत
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 92 नये मरीज सामने आए, एक की मौत
नोएडा,29 सितंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 की वजह से मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसे मिलाकर अबतक जिले में 52 लोगों की जान इस महमारी में जा चुकी है।
वहीं, गत 24 घंटे में जिले में 92 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में अबतक 12,842 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।
जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि मंगलवार को एक कोविड-19 मरीज की मौत हो गई तथा संक्रमण के 92 नये मामले सामने आए।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में 141 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई।
त्यागी ने बताया कि अब तक जिले में संक्रमण के 12,842 मामले सामने आए हैं जिनमें से 11,248 मरीज ठीक हो चुके हैं।
भाषा सं. धीरज
धीरज

Facebook



