Corona Update Latest News: कोरोना की चपेट में आया 16 दिन का नवजात, रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Corona Update Latest News: कोरोना की चपेट में आया 16 दिन का नवजात, रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 10:21 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 10:21 PM IST

Corona Update Latest News | Photo Credit; IBC24

HIGHLIGHTS
  • जयपुर में एक ही दिन में 9 नए कोरोना मामले, जिसमें 16 दिन का नवजात भी शामिल।
  • देश में एक्टिव केस 1000 के पार, कुल संख्या 1047 तक पहुँची।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय और विभाग अलर्ट मोड पर, टेस्टिंग और ट्रेसिंग तेज़ करने के निर्देश।

नई दिल्ली: Corona Update Latest News देश में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ तेजी से पांव पसार रहा है। आए दिन देश के अलग अलग राज्यों से कई नए मामले सामने आ रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। इसी बीच राजस्थान के जयपुर में आज यानी मंगलवार को 9 नए मरीजों की पहचान हुई है। जिसमें 2 मरीज एम्स जोधपुर, 2 एसएमएस जयपुर, 4 बी लाल लैब जयपुर और 1 मामला आनाविक डायग्नोस्टिक सेंटर जयपुर से रिपोर्ट हुआ है।

Read More: CG News: कनकबीरा गांव में उतरा सीएम साय का हेलीकॉप्टर, ग्रामीणों से किया संवाद, पुलिया व छात्रावास सहित किए ये बड़े ऐलान 

Corona Update Latest News हैरानी की बात ये है कि नए संक्रमितों में 16 दिन का नवजात भी चपेट में आ गया है। बताया जा रहा है कि जोधपुर में 35 साल की महिला का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। वहीं उसके 16 दिन नवजात का भी रिपोर्ट कोरोना निकला है। इसके अलावा जयपुर में 64 वर्षीय महिला, 34 वर्षीय महिला, 64 वर्षीय पुरुष, 53 वर्षीय पुरुष, 22 वर्षीय युवती, 41 वर्षीय पुरुष और 33 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए हैं।

Read More: CG News: कनकबीरा गांव में उतरा सीएम साय का हेलीकॉप्टर, ग्रामीणों से किया संवाद, पुलिया व छात्रावास सहित किए ये बड़े ऐलान 

आपको बता दें कि देश में एक्टिव केस 1000 के पार हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1047 हो चुकी है। ये आंकड़ा चिंताजनक और डारने वाला है।

"कोरोना के नए मामले" अभी किस राज्य से सामने आए हैं?

राजस्थान के जयपुर और जोधपुर से मंगलवार को 9 नए कोरोना मामले रिपोर्ट हुए हैं।

क्या छोटे बच्चों में भी "कोरोना के नए मामले" देखने को मिल रहे हैं?

जी हाँ, जोधपुर में 16 दिन का नवजात शिशु भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

देश में "कोरोना के नए मामले" की कुल संख्या कितनी है?

वर्तमान में 1047 एक्टिव केस देश में मौजूद हैं, जो चिंता का विषय है।