दिल्ली के पहाड़गंज में 23 वर्षीय युवक ने आत्महत्या की
दिल्ली के पहाड़गंज में 23 वर्षीय युवक ने आत्महत्या की
नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में 23 वर्षीय एक युवक ने अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार रात को हुई। मृतक की पहचान जस्मीत उर्फ जश्न के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि जस्मीत को शराब पीने की आदत थी और वह अक्सर अपने माता-पिता से झगड़ा करता था।
अधिकारी ने बताया कि मृतक ने नशे की हालत में 22 फरवरी की शाम सात बजे अपनी मां से कथित तौर पर झगड़ा किया और उन पर हमला करने की कोशिश की। विवाद बढ़ने की आशंका के कारण उसके माता-पिता घर छोड़कर अपनी बेटी के गाजियाबाद स्थित आवास पर चले गए और घर को बाहर से बंद कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों ने 23 फरवरी को दंपति को सूचित किया कि किसी ने उनके घर में घुसने की कोशिश की है। दंपति ने अपने रिश्तेदार तेजिंदर को चाबी देकर घर की जांच के लिए भेजा।
अधिकारी ने कहा, ‘तेजिंदर रात करीब दस बजे वहां पहुंचा और उसने पाया कि घर का ताला सुरक्षित था। जब उसने अंदर प्रवेश किया तो देखा कि जस्मीत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।’
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जस्मीत ने बालकनी के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच जारी है।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा


Facebook


