Bus Accident In Uttarkashi: बड़ा हादसा…अनियंत्रित होकर पलटी श्रद्धालुओं से भरी, हादसे में दर्जनों लोग घायल, सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख
Bus Accident In Uttarkashi: बड़ा हादसा...अनियंत्रित होकर पलटी श्रद्धालुओं से भरी, हादसे में दर्जनों लोग घायल, सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख
Bus Accident In Uttarkashi/ Image Credit: Himalayan Hindu X Handle
- उत्तरकाशी में श्रद्धालुओं की एक बस पलटी।
- हादसे में 33 लोग घायल।
- बस में 41 श्रद्धालु सवार थे जो मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
उत्तरकाशी। Bus Accident In Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की एक बस के पलटने से उसमें सवार 33 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि, घटना सुबह करीब पौने दस बजे धरासू के नालूपानी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई जब गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
Read More: Suzlon Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर में आया उछाल, एक्सपर्ट बोले- अभी होल्ड करो
मिली जानकारी के अनुसार, बस में 41 श्रद्धालु सवार थे जो मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि, इस घटना में 33 लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं को बाहर निकालने में मदद की और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद धरासू पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
Bus Accident In Uttarkashi: पुलिस ने बताया कि, घायलों को निकटवर्ती डुंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बस पलटने के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर दुख जताया है।
गंगोत्री हाईवे पर धरासू नालूपानी के निकट हुए बस हादसे का समाचार अत्यंत दुःखद है।
जिला प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है तथा आवश्यकता पड़ने पर हायर सेंटर रेफर करने के निर्देश दिए हैं।
ईश्वर से सभी…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 23, 2025

Facebook



