तेलंगाना के उप परिवहन आयुक्त के खिलाफ मामला दर्ज, तलाशी में 12.72 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली
तेलंगाना के उप परिवहन आयुक्त के खिलाफ मामला दर्ज, तलाशी में 12.72 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली
हैदराबाद, 23 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना एसीबी ने महबूबनगर जिले के उप परिवहन आयुक्त के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति (डीए) रखने का मामला दर्ज किया है और उनसे व परिवार के सदस्यों से कथित तौर पर जुड़ी 12.72 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सेवा के दौरान भ्रष्ट आचरण और संदिग्ध साधनों का सहारा लेकर अपनी ज्ञात आय के स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की।
मंगलवार को उनके आवास और उनके परिवार के सदस्यों व सहयोगियों से संबंधित 11 अन्य स्थानों पर तलाशी ली गई।
एसीबी ने बताया कि तलाशी के दौरान अब तक बरामद की गई चल और अचल संपत्तियों का दस्तावेजी मूल्य 12.72 करोड़ रुपये है, जबकि बाजार मूल्य इससे कहीं अधिक है।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष

Facebook



