Watch Video: कांग्रेस नेता के समर्थकों ने भाजपा सांसद की कर दी जमकर धुनाई, फाड़ डाले कपड़े
कांग्रेस नेता के समर्थकों ने भाजपा सांसद की कर दी जमकर धुनाई! A clash broke out between supporters of Congress leader Pramod Tiwari & BJP MP Sangam Lal Gupta
प्रतापगढ़: गरीब कल्याण मेले के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कांग्रेस नेता के समर्थकों ने भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता की जमकर धुनाई कर दी। दरअसल दोनों पक्षों के बीच गरमागरमी सिर्फ इस बात के लिए हुई क्योंकि भाजपा सांसद संगमलाल कार्यक्रम में देर से पहुंचे थे। बतायया जा रहा है कि कांग्रेस नेता के समर्थकों ने सांसद के कपड़े फाड़ डाले। इस मारपीट में भाजपा और कांग्रेस के कई समर्थकों को चोटें आईं। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह सांसद को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला। घंटेभर चले बवाल में प्रमोद तिवारी के साथ भी धक्कामुक्की हुई। इस अफरातफरी में विधायक आराधना मिश्र (मोना) का मोबाइल फोन भी गायब हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सांगीपुर ब्लॉक सभागार में शनिवार को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया था। इसमें जारी हुए प्रोटोकॉल के मुताबिक सांसद संगमलाल गुप्ता को बतौर मुख्य अतिथि दोपहर एक बजे वहां पहुंचना था लेकिन वह देर से पहुंचे। इस बीच कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी एवं उनकी बेटी रामपुरखास विधायक आराधना मिश्र (मोना) लगभग 2 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गईं। समर्थक नारेबाजी करते हुए उन्हें मंच तक ले गए। इसी के ठीक पांच मिनट बाद सांसद संगमलाल गुप्ता पहुंचे तो उनके समर्थक भी नारेबाजी करते हुए उन्हें मंच तक ले गए।
Read More: कोरोना से मृत्यु का प्रमाणपत्र जारी करने हर जिले में टीम गठित, परिजनों को मिलेगा अनुदान
इसी से माहौल गरमा गया और दोनों के समर्थकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। अगले ही पल समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई। प्रमोद तिवारी से धक्कामुक्की हुई और आराधना मिश्र का मोबाइल फोन गायब हो गया। मारपीट से सभागार में भगदड़ मच गई।
Read More: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर डीरेल हुई नागपुर से बिलासपुर जा रही ट्रेन की तीन बोगी, एक पलटी
#WATCH | Pratapgarh: A clash broke out b/w supporters of Congress leader Pramod Tiwari & BJP MP Sangam Lal Gupta at 'Garib Kalyan Mela' in Sangipur where both leaders were present. MP & his supporters were allegedly chased & beaten by Tiwari's supporters
(Note: Abusive language) pic.twitter.com/Ra9e1HrxqH
— ANI UP (@ANINewsUP) September 25, 2021

Facebook



