Greater Noida Hostel Fire: गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, दूसरी मंजिल से कूदकर लड़कियों ने बचाई जान, मची अफरातफरी
Greater Noida Hostel Fire: गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, दूसरी मंजिल से कूदकर लड़कियों ने बचाई जान, मची अफरातफरी
Greater Noida Hostel Fire | Photo Credit: IBC24
- एसी कंप्रेसर के फटने से आग लगने का अंदेशा।
- 40 छात्राओं को दमकल विभाग ने सुरक्षित बाहर निकाला।
- हॉस्टल में लगी आग से पूरे परिसर में धुआं भर गया, जिससे अफरातफरी मच गई।
ग्रेटर नोएडा: Greater Noida Hostel Fire थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र मे स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में बृहस्पतिवार की शाम को आग लग गई, जिसकी वजह से पूरे परिसर में धुआं भर गया। जिसके बाद हॉस्टल में मौजूद लड़कियों ने दूसरी मंजिल से कूद-कूदकर अपनी जान बचाई। छात्राओं के कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी 160 छात्राओं को बचा लिया गया है। किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
Greater Noida Hostel Fire दमकल विभाग की टीम ने अंदर फंसी 40 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकालकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। घटना के समय हॉस्टल में करीब 160 छात्राएं थीं। एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगने का अंदेशा जताया गया है। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम करीब 5:25 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
उन्होंने कहा कि आग लगने से हॉस्टल में काफी धुआं फैल गया था, जिसकी वजह से वहां मौजूद लड़कियों के बीच अफरातफरी मच गई थी। दमकल की टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और अंदर फंसी 40 छात्राओं को सीढ़ियों के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में लगे एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगी। चौबे ने बताया कि दमकल विभाग आग लगने का सटीक कारण पता लगा रहा है।
➡️ग्रेटर नोएडा के अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग
➡️ बिल्डिंग से कूदी छात्राएं, देखें Video#GreaterNoida #fire #Hoste #FireAccident #BreakingNews #ViralVideo pic.twitter.com/F91k5UafR1
— IBC24 News (@IBC24News) March 28, 2025

Facebook



