गुरुग्राम में कपड़ा बनाने की फैक्टरी में भीषण आग लगी

गुरुग्राम में कपड़ा बनाने की फैक्टरी में भीषण आग लगी

गुरुग्राम में कपड़ा बनाने की फैक्टरी में भीषण आग लगी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: June 22, 2022 9:19 pm IST

गुरुग्राम (हरियाणा), 22 जून (भाषा) गुरुग्राम के सेक्टर 37 में कपड़ा बनाने की एक फैक्टरी में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग चार मंजिला इमारत की तीन ऊपरी मंजिलों पर तेजी से फैल गई और शाम साढ़े सात बजे तक दमकल की 20 से अधिक गाड़ियां और 50 से अधिक कर्मी आग बुझाने के कार्य में जुटे हुए थे।

अधिकारियों के मुताबिक, सेक्टर 37 के भूखंड संख्या 418 में स्थित फैक्टरी में दोपहर तीन बजे आग लगी, जिसमें लाखों रुपये के कपड़े जल कर खाक हो गये।

 ⁠

दमकल कर्मी शाम साढ़े सात बजे तक आग बुझाने के कार्य में जुटे हुए थे।

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है तथा सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकल गये थे।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के पांच मिनट के अंदर दमकल वाहन मौके पर पहुंच गये थे।

सैनी ने बताया कि शाम तक आग ने 1,000 गज से अधिक क्षेत्र में निर्मित लगभग पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने कहा कि धुआं और आग की लपटों के कारण आग बुझाने में मुश्किल हो रही है।

भाषा

सुभाष माधव

माधव


लेखक के बारे में