नोएडा में दोस्त ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या की

नोएडा में दोस्त ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या की

नोएडा में दोस्त ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: September 3, 2020 7:37 am IST

नोएडा, तीन सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के थाना जेवर क्षेत्र के नीमका गांव में रहने वाले 30 साल के एक व्यक्ति को उसी गांव के उसके दोस्त ने बीती रात गोली मार दी जिससे इस घटना में उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदीप (30) नामक व्यक्ति को उसके दोस्त लारेंस बुधवार की देर रात को फोन कर एक ढाबे पर बुलाया। दोनों कुछ देर तक आपस में बात करते रहे, इसी बीच बात करते करते ये लोग ढाबे से करीब 500 मीटर दूर खेत में चले गए जहां लारेंस ने प्रदीप को गोली मार दी ।

अधिकारी ने बताया कि गंभीर हालत में उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि उक्त घटना में मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

भाषा सं पवनेश रंजन

रंजन


लेखक के बारे में