राजधानी के एक इमारत में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप, दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद

आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतना भयानक था कि आसपास के इलाके को धुएं के गुबार से ठक दिया।

राजधानी के एक इमारत में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप, दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: June 23, 2022 7:33 pm IST

नईदिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी के बुद्ध विहार थाना क्षेत्र की एक इमारत में आग लग गई है। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतना भयानक था कि आसपास के इलाके को धुएं के गुबार से ठक दिया।

ये भी पढ़ें: पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, गोलीबारी कर कंटेनर को रोका, इतने गौवंश कराए गए मुक्त 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल आग किस वजह से लगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन आग लगने से इमारत का भूतल का हिस्सा करीब पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी भीषण आग, परिवार के पांच लोग झुलसे, तीन लोगों की मौत 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।