अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस का एक नया मामला, संक्रमितों की संख्या 5,039 पर पहुंची
अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस का एक नया मामला, संक्रमितों की संख्या 5,039 पर पहुंची
पोर्ट ब्लेयर, 22 मार्च (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,039 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाए जाने के दौरान ये व्यक्ति संक्रमित पाया गया।
अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है, लिहाजा मृतकों की कुल संख्या अब भी 62 है। इस दौरान कोई रोगी संक्रमण से नहीं उबरा है और ठीक हो चुके लोगों की संख्या फिलहाल 4,969 है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या आठ है। रविवार तक 12,374 स्वास्थ्य कर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीके लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के 2,606 लोगों को भी टीके लगाए गए हैं।
भाषा जोहेब मानसी
मानसी

Facebook



