Haryana Road Construction Video : भारी बारिश के बीच किया जा रहा नई सड़क का निर्माण! जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Haryana Road Construction Video : हरियाणा में भारी बारिश के बीच सड़क निर्माण का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
Haryana Road Construction Video
चंडीगढ़ : Haryana Road Construction Video : भारी बारिश में आपने सड़कों को ख़राब होते हुए तो बहुत बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने भारी बारिश के बीच सड़क का निर्माण होते हुए देखा है। जी हां आपने सहीं सूना… हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हरियाणा में भारी बारिश के बीच सड़क निर्माण का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको कांग्रेस ने भी शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर जुबानी हमला किया। कांग्रेस ने तंज कसते हुए लिखा, “हरियाणा में BJP सरकार ने नई टेक्नोलॉजी इजाद की है। इसमें बारिश में सड़क बनाई जाती है।”
कांग्रेस की ओर से शेयर किए गए इस पोस्ट में आगे लिखा, “इस टेक्नोलॉजी को नरेंद्र मोदी के नाम से पेटेंट किया जाएगा। टेक्नोलॉजी का नाम होगा- बारिश में सड़क बनाओ, भ्रष्टाचार से पैसा कमाओ।”
▶️हरियाणा में झमाझम बारिश में बनाई सड़क
▶️ बरसते पानी में मजदूरों ने बिछाया चारकोल
▶️मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
▶️ईओ ने अधिकारियों से मांगा जवाब#Road #RoadConstruction #Hisar #Haryana #Video #ViralVideo pic.twitter.com/OaNB8ALJy3— IBC24 News (@IBC24News) July 1, 2024
करनाल में किया जा रहा 150 करोड़ रुपए का सड़क निर्माण
Haryana Road Construction Video : एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के करनाल में नमस्ते चौक से लेकर मीरा घाटी तक की सड़क काफी समय से टूटी हुई थी। यहां काफी बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे थे, बारिश होते ही यहां की हालत खस्ता हो जाती थी। शनिवार को भी दोपहर में यहां बारिश हुई और इस बीच भी सड़क निर्माण जारी रहा। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ करोड़ के टेंडर पर यह काम कराया जा रहा है।
प्रशासन द्वारा बताया गया है कि बारिश में जहां-जहां तारकोल बिछाया गया था, उसे उठा लिया गया है। सोमवार को दोबारा चेकिंग की जाएगी। खामी मिलने पर जांच भी होगी। इसके अलावा, हिसार में भी 28 करोड़ की सड़क बनाई जा रही थी, जिसमें बारिश के बीछ तारकोल बिछा दिया गया। यह सड़क सिरसा नेशनल हाईवे से जोड़ी जानी है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब किसी राहगीर ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Facebook



