सिरसा माछीपुर गांव में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या की

सिरसा माछीपुर गांव में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या की

सिरसा माछीपुर गांव में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या की
Modified Date: March 11, 2023 / 04:52 pm IST
Published Date: March 11, 2023 4:52 pm IST

नोएडा (उप्र), 11 मार्च (भाषा) नोएडा में जेवर थाना क्षेत्र के सिरसा माछीपुर गांव में एक नवविवाहिता ने अपने मायके में शनिवार सुबह कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि सिरसा माछीपुर गांव में भगवती देवी (21) ने अपने पिता के घर में फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि भगवती की शादी एक वर्ष पूर्व मथुरा जनपद में हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मृतका के शव का पंचनामा करवाया गया। उन्होंने बताया कि अगर मृतका के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।

 ⁠

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसका उत्पीड़न कर रहे थे,जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की है।

भाषा सं

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में