Corona New Case In Bangalore: फिर लौट रहा कोरोना, यहां कोविड-19 की चपेट में आया नौ महीने का मासूम, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

Corona New Case In Bangalore: फिर लौट रहा कोरोना, यहां कोविड-19 की चपेट में आया नौ महीने का मासूम, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

Corona New Case In Bangalore: फिर लौट रहा कोरोना, यहां कोविड-19 की चपेट में आया नौ महीने का मासूम, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

Delhi Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: May 23, 2025 / 08:07 pm IST
Published Date: May 23, 2025 8:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बेंगलुरु में नौ महीने का बच्चा कोरोना से संक्रमित पाया गया है।
  • बच्चे को बेंगलुरु के कलासिपाल्या में वाणी विलास अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बेंगलुरु। Corona New Case In Bangalore:  साल 2019-2020 को पूरे दुनिया ने कोरोना महामारी का सामना किया था। वहीं एक बार फिर से इस महामारी ने दस्तक दे दी है। जिससे लोगों की चिंता काफी बढ़ गई है। वहीं इस बीच खबर आई है की बेंगलुरु में नौ महीने का बच्चा  कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।

Read More: Nikita Dutta Covid Positive: शिल्पा शिरोडकर के बाद कोरोना की चपेट में आई ये फेमस एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया कि, बच्चे में संक्रमण की पुष्टि 22 मई को ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट’ (आरएटी) के जरिए हुई। उन्होंने कहा, ‘‘मरीज की हालत स्थिर है और फिलहाल उसे बेंगलुरु के कलासिपाल्या में वाणी विलास अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

 ⁠

Read More: Chhattisgarh Naxal Operation: “नक्सलियों का अब नहीं बचा कोई लीडर, संगठन खात्मे की कगार पर”, बस्तर IG पी सुंदरराज का बड़ा बयान

Corona New Case In Bangalore:  स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि बच्चा बेंगलुरु ग्रामीण जिले के होसकोटे का निवासी है और उसे शुरू में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने 21 मई को पुष्टि की कि राज्य में कोविड-19 के 16 सक्रिय मामले सामने आए हैं। भारत में 19 मई को कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 257 थी।

 


लेखक के बारे में