Nikita Dutta Covid Positive

Nikita Dutta Covid Positive: शिल्पा शिरोडकर के बाद कोरोना की चपेट में आई ये फेमस एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Nikita Dutta Covid Positive: शिल्पा शिरोडकर के बाद कोरोना की चपेट में आई ये फेमस एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 06:49 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 6:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता दत्ता और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
  • उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
  • कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आई थी।

नई दिल्ली। Nikita Dutta Covid Positive: देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर इस महामारी ने दस्तक दे दी है। जिससे लोगों की चिंता काफी बढ़ गई है। बीते दिनों एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोरोना वायरस से पीड़ित हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी थी। वहीं अब बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस कोरोना से संक्रमित हो गई है। इस खबर के बाद बॉलीवुड जगत में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Read More: Minister Vijay Shah Latest Video: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर चौतरफा घिरे MP के मंत्री, 10 दिन के भीतर तीसरी बार मांगी माफी, देखिए ये वीडियो 

बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता दत्ता और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने सभी काम फिलहाल के लिए रोक दिए हैं। निकिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक अपडेट साझा करते हुए लिखा, ‘कोविड मेरी मां और मुझे नमस्ते कहने आया है। उम्मीद है कि यह बिन बुलाया मेहमान लंबे समय तक नहीं रहेगा. इस छोटे से क्वारंटीन के बाद मिलते हैं। सभी सुरक्षित रहें। ‘फिलहाल एक्ट्रेस अपने घर में ही क्वारंटीन है। उन्हें कोविड के हल्के लक्षण महसूस हुए हैं। लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिस वजह से उन्होंने अपने सारे प्रोजेक्ट कैंसल कर दिए हैं।

Read More: Jabalpur Fake Doctor: जिले से सामने आया मुन्ना भाई जैसा मामला, दोस्त के डॉक्यूमेंट पर बना डॉक्टर, किया ऐसा कारनामा की खुल गई सारी पोल

Nikita Dutta Covid Positive: मालूम हो कि, निकिता हाल ही में फिल्म “ज्वेल थीफ” में नजर आई थी। उन्होंने इस फिल्म के जरिए अपना ‘बॉलीवुड ड्रीम’ पूरा होने की बात भी कही थी। एक्ट्रेस ने साल 2012 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। एक्ट्रेस निकिता दत्ता बीर सिंह’ (2019), ‘द बिग बुल’ और ‘डिब्बुक’ (2021) जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।