दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन का एक हिस्सा निर्धारित रखरखाव कार्य के लिए आठ मार्च को बंद रहेगा

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन का एक हिस्सा निर्धारित रखरखाव कार्य के लिए आठ मार्च को बंद रहेगा

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन का एक हिस्सा निर्धारित रखरखाव कार्य के लिए आठ मार्च को बंद रहेगा
Modified Date: March 7, 2023 / 07:19 pm IST
Published Date: March 7, 2023 7:19 pm IST

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन का एक हिस्सा निर्धारित रखरखाव कार्य के लिए आठ मार्च को बंद रहेगा।

अधिकारियों ने पहले कहा था कि बुधवार को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बुधवार दोपहर ढाई बजे से सभी लाइनों पर शुरू हो जाएंगी।

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, “सभी मेट्रो सेवाएं आठ मार्च (बुधवार) को होली के अवसर पर दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी, वहीं राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय के बीच येलो लाइन (लाइन-2 यानी समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) का एक हिस्सा निर्धारित रखरखाव कार्य के लिए आठ मार्च को परिचालन अवधि के अंत तक बंद रहेगा।”

 ⁠

हुडा सिटी सेंटर की तरफ से येलो लाइन का इस्तेमाल करने वाले यात्री सिर्फ केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन तक ही सफर कर सकेंगे। इसी तरह, येलो लाइन के दूसरे छोर (समयपुर बादली) से यात्रा करने वाले यात्री केवल राजीव चौक मेट्रो स्टेशन तक ही जा सकेंगे।

डीएमआरसी ने यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव


लेखक के बारे में