Swiggy Biryani Issue: नवरात्रि में प्योर वेजिटेरियन युवती ने मंगवाई वेज बिरयानी, पार्सल खोला तो रह गई दंग, वीडियो जारी कर किया पाप का खुलासा

Swiggy Biryani Issue: नवरात्रि में प्योर वेजिटेरियन युवती ने मंगवाई वेज बिरयानी, पार्सल खोला तो रह गई दंग, वीडियो जारी कर किया पाप का खुलासा

Swiggy Biryani Issue/ Image Credit: @SachinGuptaUP X Handle

Modified Date: April 7, 2025 / 01:24 pm IST
Published Date: April 7, 2025 1:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्रेटर नोएडा की एक युवती ने दवा किया है कि, उसने स्विगी से वेज बिरयानी ऑर्डर की, लेकिन उसके घर पर चिकन बिरयानी आई।
  • छाया शर्मा नाम की युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि, उसने स्विगी से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी।
  • छाया ने वीडियो में बताया कि, उन दिनों नवरात्री चल रही थी और मैं प्योर वेजिटेरियन हूं।

नई दिल्ली: Swiggy Biryani Issue: पिछले कुछ समय से ऑनलइन फ़ूड डिलवरी में काफी शिकायते सामने आ रही है। स्विगी और जोमेटो जैसी बड़ी कंपनियां अपने ग्राहकों उनके द्वारा ऑर्डर की जगह दुसरा खाना भेज रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी घटनाओं के बहुत से वीडियो आपको देखने के लिए मिल जाएंगे। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा से एक खबर सामने आई है, जिसमे युवती ने दवा किया है कि, उसने स्विगी से वेज बिरयानी ऑर्डर की, लेकिन उसके घर पर चिकन बिरयानी आई।

यह भी पढ़ें: Durg Child Death News latest update: मासूम बच्ची का पोस्टमार्टम जारी, शरीर पर मिले हैवानियत के निशान, परिजन पर भी शक

युवती ने रेस्टोरेंट पर लगाए गंभीर आरोप

Swiggy Biryani Issue: दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में रहने वाले छाया शर्मा नाम की युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि, उसने स्विगी से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन उसके चिकन बिरयानी भेजी गई। छाया ने वीडियो में बताया कि, उन दिनों नवरात्रि चल रही थी और मैं प्योर वेजिटेरियन हूं। फ़ूड डिलीवर होने के बाद मैंने गलती से एक-दो बाइट खा भी ली उसके बाद मुझे पता चला कि ये चिकन बिरयानी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Congress District President News: प्रदेश के 50 प्रतिशत जिलों में बदले जाएंगे कांग्रेस जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद होगा संगठन में बड़ा बदलाव

रेस्टोरेंट की तरफ से नहीं मिला कोई जवाब

Swiggy Biryani Issue: वीडियो जारी करते हुए छाया शर्मा ने आरोप लगाया कि, रेस्टोरेंट ने जानबूझकर उसे नवरात्रि के दौरान चिकन बिरयानी भेजी, यह एक ऐसा समय है जब कई हिंदू शाकाहारी भोजन करते हैं। उसने ‘शुद्ध शाकाहारी’ होने का दावा किया और कहा कि उसने “दो से तीन चम्मच” खाने के बाद ही महसूस किया कि उसमें मांस है। महिला के अनुसार, उसने “लखनवी कबाब पराठा” नामक एक रेस्टोरेंट में अपना ऑर्डर दिया था। गड़बड़ी का पता चलने के बाद, उसने रेस्टोरेंट से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन पाया कि वह बंद हो चुका था और किसी ने भी उसकी कॉल का जवाब नहीं दिया।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.