पंजाब के फगवाड़ा में एक सेवानिवृत्त एएसआई ने गोली मारकर आत्महत्या की
पंजाब के फगवाड़ा में एक सेवानिवृत्त एएसआई ने गोली मारकर आत्महत्या की
चंडीगढ़, 18 जनवरी (भाषा) पंजाब के फगवाड़ा स्थित अपने आवास पर रविवार को 70-वर्षीय एक सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने कथित तौर पर अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरु नानकपुरा इलाके में हुई, जहां पूर्व पुलिसकर्मी करमजीत सिंह संधू की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि वह कुछ मुकदमों के कारण तनाव में था।
संधू के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, एक बेटी और पोते-पोतियां हैं।
वह गुरु नानक कल्याण संस्था के अध्यक्ष और पंजाबी लेखक भी थे। शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया।
भाषा तान्या सुरेश
सुरेश

Facebook


