Haridwar Viral Video : बेरहम मां ने अपने ही बच्चे को जमीन पर पटक-पटक कर पीटा, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा पुराना वीडियो
Haridwar Viral Video : एक मां ने अपने बच्चे को बेरहमी से पीटा है। बच्चे की इस पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
Haridwar Viral Video
हरिद्वार : Haridwar Viral Video : उत्तराखंड की धर्म नगरी हरिद्वार से एक दिल को झंकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने बच्चे को बेरहमी से पीटा है। बच्चे की इस पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। इस वीडियो को देखने के बाद कोई नहीं कह सकता है कि वह उसकी सगी मां हो सकती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Haridwar Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ देखा और सूना जा सकता है कि वह उसे घर में बेरहमी से पीट रही है। इस बीच बच्चा जोर-जोर से चिल्ला रहा है। इसके बाद भी निर्दई मां को रहम नहीं आ रहा है। बल्कि उसे जोर- जोर से पीटते जा रही । हैरान कर देने वाली बात है कि निर्दयी मां उसे पीटने के दौरान उसके ऊपर बैठी भी है।
The woman is from Haridwar and staying separate from her husband. To torture the husband she assaulted the child and asked her elder son to record the video which she later send to her husband. Can this be more horrible?https://t.co/VhNkuiowdg
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) July 18, 2024
पुलिस ने बताया कब का है वीडियो
Haridwar Viral Video :वहीं वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार ने मामले में ट्वीट कर महिला बेहरमी से अपने बच्चे को क्यों पीटा, उसके पीछे की पूरी कहानी बताई। पुलिस ने ट्वीट कर कहा, पति से विवाद, घर न आने, खर्च न देने के चलते “अपने पति को डराने के लिए” अपने ही बच्चे को पीटने का वीडियो पति को सेंड करने का दो महीने पुराना मामला है। यह वीडियो आज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने लिखा कि महिला व बच्चे की आज ‘पहले चरण की काउंसलिंग’ CWC के समक्ष हुई है।
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो हरिद्वार के थाना झबरेड़ा इलाके की है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर भड़क उठे हैं। लोगों की मांग है कि इस क्रूर महिला के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।

Facebook



