दक्षिण गोवा में बिट्स पिलानी में एक विद्यार्थी छात्रावास के अपने कमरे में मृत पाया गया

दक्षिण गोवा में बिट्स पिलानी में एक विद्यार्थी छात्रावास के अपने कमरे में मृत पाया गया

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 07:09 PM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 07:09 PM IST

पणजी, चार सितंबर (भाषा) दक्षिण गोवा के ‘बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी (बिट्स-पिलानी)’ परिसर में बृहस्पतिवार को 20 वर्षीय एक विद्यार्थी अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 के बाद से परिसर में यह ऐसी पांचवीं घटना है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ऋषि नायर पूर्वाह्न पौने 11 बजे छात्रावास के अपने कमरे में मृत पाया गया। मोबाइल पर कॉल का जवाब न मिलने पर अधिकारियों ने उसके कमरे का दरवाजा जबरदस्ती खोला। वह अपने बिस्तर पर बेसुध पड़ा था। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।’’

निजी मानद विश्वविद्यालय, बिट्स पिलानी के प्रबंधन ने अभी तक इस घटना पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है।

दिसंबर 2024 के बाद से यह पांचवीं ऐसी घटना है। छात्र ओम प्रियन सिंह (दिसंबर 2024), अथर्व देसाई (मार्च 2025), कृष्णा कसेरा (मई 2025) और कुशाग्र जैन (अगस्त 2025) अपने-अपने छात्रावास के कमरों में मृत पाये गये थे।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश