पुलिस भर्ती अभियान में भाग लेने आए एक व्यक्ति के पास से 'सिरिंज' और बोतल बरामद |

पुलिस भर्ती अभियान में भाग लेने आए एक व्यक्ति के पास से ‘सिरिंज’ और बोतल बरामद

पुलिस भर्ती अभियान में भाग लेने आए एक व्यक्ति के पास से 'सिरिंज' और बोतल बरामद

:   Modified Date:  June 21, 2024 / 09:37 PM IST, Published Date : June 21, 2024/9:37 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, 21 जून (भाषा) महाराष्ट्र के बीड में ‘पुलिस भर्ती अभियान’ में भाग लेने आए एक व्यक्ति के पास से शुक्रवार को एक संदिग्ध बोतल और ‘सिरिंज’ (सूई) बरामद की गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीड के पुलिस अधीक्षक नंदकुमार ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि उसे अभियान में भाग लेने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन उसके परिणाम पर निर्णय बरामद की गई ‘सिरिंज’ और संदिग्ध बोतल के संबंध में जांच रिपोर्ट पर गौर करने के बाद लिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘अभ्यर्थियों के बैग की अनिवार्य जांच के दौरान हमें एक संदिग्ध बोतल और ‘सिरिंज’ मिली। अभ्यर्थी के रक्त के नमूने ले लिए गए हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के अधिकारी मामले की जांच करेंगे। हम इस जांच के निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई करेंगे।’

महाराष्ट्र पुलिस में कांस्टेबल के 17,471 पदों को भरने के लिए राज्य भर में भर्ती अभियान 19 जून को शुरू हुआ था, जिसमें 17.76 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं।

भाषा

योगेश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)