महाराष्ट्र के गांव में आ गई बाघिन को वन विभाग की टीम ने पकड़ा

महाराष्ट्र के गांव में आ गई बाघिन को वन विभाग की टीम ने पकड़ा

  •  
  • Publish Date - January 19, 2023 / 11:23 AM IST,
    Updated On - January 19, 2023 / 11:23 AM IST

(फोटो के साथ)

भंडारा, 19 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के भंडारा जिले में रिहायशी इलाके में पहुंच गई एक बाघिन को वन विभाग के कर्मियों ने पकड़ लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भंडारा जिले के उप वन संरक्षक राहुल गवई ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बाघिन को पिछले कुछ दिनों में जिले की मोहाडी तहसील के मंडेसर गांव में घूमते हुए देखा गया था।

राहुल गवई ने कहा, ‘‘ भंडारा वन विभाग की टीमों, भंडारा, गोंदिया और नवेगांव नागझिरा बाघ अभयारण्य की त्वरित बचाव टीमों के अलावा मोहडी तथा अद्याल की पुलिस टीमों की मदद से बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे बाघिन को बेहोश कर पकड़ लिया गया। ’’

वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि बाघिन को तुमसर वन क्षेत्र के चिचोली ‘टिम्बर यार्ड’ में ले जाया गया। कुछ समय तक उसे निगरानी में रखने के बाद छोड़ दिया जाएगा।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत