Anganwadi Worker Salary 30000 Per Month: ‘आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 30000 मानदेय’ डबल इंजन की सरकार तक पहुंचा लेटर, सोनिया गांधी ने सदन में उठाई थी बात

Anganwadi Worker Salary 30000 Per Month: 'आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 30000 मानदेय' डबल इंजन की सरकार तक पहुंचा लेटर, सोनिया गांधी ने सदन में उठाई थी बात

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 11:20 AM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 12:13 PM IST

Anganwadi Worker Salary 30000 Per Month: 'आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 30000 मानदेय' डबल इंजन की सरकार तक पहुंचा लेटर / Image: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • 30,000 मासिक वेतन और राज्य कर्मचारी के दर्जे की मांग
  • केंद्र के अंशदान को दोगुना करने की मांग
  • मनरेगा मजदूरों से भी कम भुगतान मिलता है

शाहरनपुर: Anganwadi Worker Salary 30000 Per Month आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को लेकर एक ​बार फिर आवाज उठने लगी है। जहां एक ओर देश की संसद में विपक्षी सांसद सोनिया गांधी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी की मांग उठाई तो दूसरी ओर अब प्रदेश के कई क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने मानदेय को लेकर मोर्चा खोल दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार को मानदेय 30000 रुपए करने की मांग पत्र भेजी है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 30000 रुपए

Anganwadi Worker Salary 30000 Per Month सरकार को भेजे गए मांग पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि हम सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में मुश्तैदी से लगी रहती हैं। बावजूद इसके पिछले कई सालों से मामूली मेहनताने पर कार्य कर रही है। इनमें पुष्टाहार वितरण, सर्वे सारांश की रिपोर्ट, गर्भवती महिलाओं व किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की नियमित जांचें, बीएलओ का कार्य, टीकाकरण का कार्य, पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम आदि शामिल हैं। इसके बावजूद सरकार उन्हे मनरेगा मजदूर से भी कम मानदेय दे रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई के दौर में मामूली मानदेय से उनके परिवारों को आर्थिक तंगी से जुझना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से 30 हजार रुपये मासिक वेतन के साथ ही राज्यकर्मचारियों का दर्जा दिए जाने की मांग की है।

सोनिया गांधी ने की मानदेय में बढ़ोतरी की मांग

बता दें कि संसद में सोनिया गांधी ने कहा था कि आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के ऊपर काम का जबरदस्त दबाव और उन्हें कम मानदेय दिये जाने का दावा करते हुए सरकार से अनुरोध किया कि देश भर में आईसीडीएस की तीन लाख रिक्तियों को भरा जाए और इनके मानदेय में केंद्र द्वारा दिये जाने वाले अंशदान को दोगुना किया जाए। गांधी ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लगीं आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायक तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत काम करने वाले समुदाय संसाधन कार्यकर्ता काम के बोझ के अत्यंत दबाव में हैं, जबकि वे सार्वजनिक सेवा आपूर्ति में बड़ा योगदान दे रही हैं।

महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में पहल

उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में की गई थी, किंतु सार्वजनिक सेवा में बहुत योगदान देने के बावजूद इन महिला कार्यकर्ताओं पर अत्यंत दबाव है और उन्हें कम पारिश्रमिक दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार द्वारा 4,500 रुपए एवं 2,250 रुपए के रूप में प्रति माह बहुत मामूली मानदेय प्रदान किया जाता है। गांधी ने कहा कि देश भर में आशा कार्यकर्ता टीकाकरण कार्यक्रम चलाती हैं तथा मातृ कल्याण एवं परिवार कल्याण कार्यों में मदद करती हैं, इसके बावजूद उन्हें बहुत कम मानदेय और सामाजिक सुरक्षा मिलती है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बेहद कम

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बहुत कम मानदेय मिलता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश भर में विभिन्न स्तरों पर आईसीडीएस (एकीकृत बाल विकास योजनाओं) में तीन लाख रिक्तियां हैं। उन्होंने कहा कि इन रिक्तियों के कारण लाखों माताओं एवं बच्चों को आवश्यक सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन पदों पर जब नियुक्ति होती है तो वे भी आबादी के अनुसार पर्याप्त नहीं होती हैं क्योंकि जनगणना 2011 के बाद आंकड़ों को अद्यतन नहीं किया गया।

सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह राज्यों के साथ मिलकर इन प्राथमिकताओं पर काम करे, सभी रिक्तियों को भरा जाए, सभी कार्यकर्ताओं को समय पर भुगतान किया जाए और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले इन कार्यकताओं को दिये जाने वाले मानदेय में केंद्र के अंशदान को दोगुना किए जाए। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने यह आग्रह भी किया कि ढाई हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में अतिरिक्त आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाए तथा बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा में मदद के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की संख्या दोगुनी की जाए।

ये भी पढ़ें

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार से कितने मानदेय की मांग की है?

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत और महंगाई को देखते हुए मासिक मानदेय को बढ़ाकर ₹30,000 करने की मांग की है।

. सोनिया गांधी ने संसद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए क्या मांग उठाई?

सोनिया गांधी ने सरकार से आईसीडीएस की 3 लाख रिक्तियों को भरने और केंद्र द्वारा दिए जाने वाले मानदेय अंशदान को दोगुना करने का अनुरोध किया है।

वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार से कितना मानदेय मिलता है?

सोनिया गांधी के अनुसार, वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ₹4,500 और सहायिकाओं को ₹2,250 का मामूली मासिक मानदेय दिया जाता है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किन-किन सरकारी कार्यों की जिम्मेदारी दी जाती है?

ये कार्यकर्ता पुष्टाहार वितरण, टीकाकरण, बीएलओ कार्य, गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, पोलियो उन्मूलन और विभिन्न सरकारी सर्वे जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लगी रहती हैं।

जनसंख्या के आधार पर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति में क्या समस्या आ रही है?

सोनिया गांधी के अनुसार, जनगणना 2011 के बाद आंकड़ों को अपडेट नहीं किया गया है, जिससे बढ़ती आबादी के बावजूद नए पदों का सृजन नहीं हो पा रहा है।