(10th Pass Jobs/ Image Credit: Meta AI)
10th Pass Jobs: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (MPPKVVCL) ने 4009 से अधिक पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। खास बात यह है कि अधिकांश पदों पर इंटरव्यू की जरूरत नहीं होगी। चयन टेस्ट, मेरिट या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
इसके अलावा टेस्टिंग असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट, मैनेजर और कानून सहायक जैसे पद भी उपलब्ध हैं, ताकि अलग-अलग योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकें।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना नोटिफिकेशन में दी गई तिथि के अनुसार की जाएगी, इसलिए आवेदन से पहले आधिकारिक जानकारी अवश्य देखें।
चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार अच्छा वेतन मिलेगा। शुरुआती पदों पर लगभग 18,000 रुपये प्रति माह से शुरू होकर उच्च पदों पर 42,700 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा। इसके अलावा, सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा, जिससे कुल आय और बेहतर होगी।
उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद सफल उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच होगी। अधिकांश पदों पर इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा, जिससे चयन प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनी रहेगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mpwz.co.in पर जाना होगा। फिर Apply Online लिंक पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें, आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करके प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।