Cylinder Blast: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, दहशत में आए लोग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
Cylinder Blast: मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार को एक ट्रक में रखे दो गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो जाने के बाद उसमें आग लग गई।
Blast in Crackers Factory in Andhra Pradesh | Source : IBC24 File Photo
- मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार को एक ट्रक में रखे दो गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो जाने के बाद उसमें आग लग गई।
- इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
- पुलिस ने बताया कि वाहन के चालक को धारावी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मुंबई। Cylinder Blast: मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार को एक ट्रक में रखे दो गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो जाने के बाद उसमें आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि लाग लगने की यह घटना रात नौ बजकर 50 मिनट पर उस समय हुई जब ट्रक सायन-धारावी लिंक रोड पर पीएमजीपी कॉलोनी के नेचर पार्क के पास था।
Cylinder Blast: पुलिस ने बताया कि वाहन के चालक को धारावी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि घटना से इलाके में दहशत फैल गई और सायन-धारावी लिंक रोड पर भीषण यातायात बाधित हो गया। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और आग को 19 दमकल गाड़ियों ने बुझा दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



