पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 24-25 फरवरी को होगा

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 24-25 फरवरी को होगा

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 24-25 फरवरी को होगा
Modified Date: February 13, 2025 / 08:24 pm IST
Published Date: February 13, 2025 8:24 pm IST

चंडीगढ़, 13 फरवरी (भाषा) पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 24 और 25 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

चीमा ने कहा कि बजट सत्र मार्च में आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में यहां हुई कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चीमा ने कहा कि पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 24 और 25 फरवरी को ‘‘कुछ लंबित विधेयकों और विधायी कार्यों के लिए’’ आयोजित किया जाएगा।

 ⁠

चीमा ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में, तेजाब हमले के पीड़ितों को मासिक पेंशन 8,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने को मंजूरी दी गयी है। उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर भी इसके दायरे में आयेंगे।

चीमा ने बताया कि मंत्रिमंडल ने गांवों में तैनात चौकीदार का मासिक भत्ता 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने को भी मंजूरी दी है।

भाषा रंजन सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में