विशाखापट्टनम के एक दंपत्ति ने तिरुपति मंदिर में 3.8 करोड़ रुपये का ‘स्वर्ण यज्ञोपवित्तम’ दान किया

विशाखापट्टनम के एक दंपत्ति ने तिरुपति मंदिर में 3.8 करोड़ रुपये का ‘स्वर्ण यज्ञोपवित्तम’ दान किया

विशाखापट्टनम के एक दंपत्ति ने तिरुपति मंदिर में 3.8 करोड़ रुपये का ‘स्वर्ण यज्ञोपवित्तम’ दान किया
Modified Date: September 26, 2025 / 04:07 pm IST
Published Date: September 26, 2025 4:07 pm IST

तिरुपति, 26 सितंबर (भाषा) विशाखापट्टनम के एक दंपत्ति ने 3.86 किलोग्राम वजन का सोने का यज्ञोपवित्तम (पवित्र धागा) तिरुपति मंदिर में दान किया जिसकी कीमत करीब 3.86 करोड़ रुपये है।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, यह कई पर्तों वाला पवित्र धागा है, जिसमें हीरे जड़े हैं। इसका वजन करीब 3.86 किलोग्राम है।

विज्ञप्ति में कहा गया है ‘पुवादा मस्तान राव और उनकी पत्नी कुमकुमा रेखा ने हीरे जड़ा हुआ, 3.86 करोड़ रुपये मूल्य का 3.86 किलोग्राम सोने का यज्ञोपवित्तम भगवान वेंकेटेश्वर को दान किया है।’

 ⁠

दाताओं ने यह चढ़ावा मंदिर के अंदर रंगान्याकुला मंडपम में टीटीडी के अध्यक्ष बीआर नायडू को सौंपा जिन्होंने उन्होंने श्रीवारी तीर्थ प्रसादम् (पवित्र जल) दिया।

टीटीडी तिरुपति के भगवान वेंकेटश्वर स्वामी मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है। यह दुनिया का सबसे अमीर मंदिर है।

भाषा प्रचेता

प्रचेता मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में