पत्नी से अवैध संबंध के चलते की युवक की हत्या, फिर हल्द्वानी हिंसा से जोड़ दिया केस, ऐसे हुआ कॉन्स्टेबल की करतूत का खुलासा

Young Man Murdered by Constable : पुलिस ने ये मान लिया था कि, हिंसा में ही युवक की मौत हुई है लेकिन जांच में हुए खुलासे ने सबके होश उड़ा

पत्नी से अवैध संबंध के चलते की युवक की हत्या, फिर हल्द्वानी हिंसा से जोड़ दिया केस, ऐसे हुआ कॉन्स्टेबल की करतूत का खुलासा

Young Man Murdered by Constable

Modified Date: February 16, 2024 / 12:35 pm IST
Published Date: February 16, 2024 12:35 pm IST

नई दिल्ली : Young Man Murdered by Constable : बीती 8 फरवरी को उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा हुई थी। इस हिंसा के बाद हुई आगजनी की घटना में बिहार के एक युवक की भी लाश मिली थी। पहले तो पुलिस ने ये मान लिया था कि, हिंसा में ही युवक की मौत हुई है लेकिन जांच में हुए खुलासे ने सबके होश उड़ा दिए है। दरअसल, युवक की मौत हिंसा में नहीं हुई थी, बल्कि अवैध संबंध की वजह से उसकी हत्या की गई थी। इस मामले में शामिल अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : सबको हसाने वाले जॉनी लीवर ने की थी आत्महत्या करने की कोशिश, एक्टर में बताई हंसते चेहरे के पीछे की दर्दनाक कहानी 

एसएसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Young Man Murdered by Constable : एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बनभूलपुरा में हुई हिंसा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने बताया कि पहले दावा किया गया था कि इस हिंसा के दौरान बिहार के रहने वाले प्रकाश कुमार नाम के एक व्यक्ति की भी मौत हुई थी, जब पुलिस ने जांच की तो यह बात सामने आई कि हिंसा में प्रकाश कुमार की हत्या नहीं हुई थी।

 ⁠

एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया की दुश्मनी के कारण प्रकाश कुमार की हत्या कराई गई थी और हत्या में पुलिस कांस्टेबल, उसकी पत्नी और साला सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल था। रिपोर्ट के मुताबिक मृतक ने कांस्टेबल की पत्नी के साथ अवैध संबंध का वीडियो बना लिया था और उसे पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहा था।

यह भी पढ़ें : CG Teacher Bharti 2024: प्रदेश में कब तक हो जाएगी टीचर्स की भर्ती.. स्कूल शिक्षा मंत्री ने खुद बताया टाइम.. आप भी जान लें

कॉन्स्टेबल की पत्नी से थे युवक के संबंध

Young Man Murdered by Constable : मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार पुलिस कॉन्स्टेबल की पत्नी के साथ प्रकाश कुमार के अवैध संबंध थे। जब उसे इस बात का पता चला तो उसने प्रकाश की हत्या कर दी और उसे हिंसा के दौरान हुई मौत दिखाने की साजिश रची। पुलिस को जब कुछ गड़बड़ लगी तो उन्होंने जांच की और मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा के पांच और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, अब तक पुलिस 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनसे दर्जनों अवैध असलहे और गोलियां बरामद हुई है। इसके अलावा एसएसपी ने बताया कि हल्द्वानी दंगों के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.