सबको हसाने वाले जॉनी लीवर ने की थी आत्महत्या करने की कोशिश, एक्टर में बताई हंसते चेहरे के पीछे की दर्दनाक कहानी

Johnny Lever Latest Video : क्या आपको पता है कि, जॉनी लीवर एक समय खुद को खत्म करना चाहते थे। जॉनी एक बार आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक

सबको हसाने वाले जॉनी लीवर ने की थी आत्महत्या करने की कोशिश, एक्टर में बताई हंसते चेहरे के पीछे की दर्दनाक कहानी

Johnny Lever Latest Video

Modified Date: February 16, 2024 / 12:07 pm IST
Published Date: February 16, 2024 11:51 am IST

मुंबई : Johnny Lever Latest Video : जॉनी लीवर बॉलीवुड जगत के जानें माने हास्य कलाकार है। उन्होंने अपने करियर में हमेशा फैंस और दर्शकों को हंसाया है। जॉनी जहां भी जाते हैं वहां माहौल बन जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि, जॉनी एक समय खुद को खत्म करना चाहते थे। जॉनी एक बार आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए थे, लेकिन फिर एक वजह ने उन्हें यह बड़ा और गंदा कदम उठाने से रोक दिया।

यह भी पढ़ें : Radheshyam Ganganagar Passes Away: विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम को हराने वाले भाजपा नेता का निधन, देर रात अस्पताल में कराया गया था भर्ती

पापा की आदतों से थे परेशान

Johnny Lever Latest Video :  यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के शो में जॉनी लीवर ने अपने बचपन के मुश्किल दिनों के बारे में बात करते हुए बताया कि, बचपन में मुझे फैमिली को देखना पड़ता था तो मैंने बहुत स्ट्रगल किया। मैं कुछ काम करता था तो घर में खाना बनता था। डैडी बहुत ड्रिंक करते थे और पीने के बाद उन्हें पता ही नहीं था कि वह क्या करते थे। वो अपने दोस्तों के साथ निकल जाते थे। काम पर नहीं जाते थे और दादागिरी करते थे। हम लोगों को डर लगता था कि मेरा बाप जिंदा आएगा कि नहीं आएगा।

 ⁠

जॉनी ने आगे बताया कि 13 साल की उम्र में वह इतना परेशान हो गए थे कि उन्होंने आत्महत्या करने का सोच लिया था। वह बोले कि मेरी अपने पापा से इतनी फ्रस्ट्रेशन हो गई थी कि मैं रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गया। लेकिन जैसे ही मैंने ट्रेन आती देखी तो मेरी आंखों में मेरी 3 बहनें आ गईं। बस इसी वजह से मैंने अपने कदम वापस ले लिए।

यह भी पढ़ें : Nyay Yatra In Bihar: राहुल के ड्राइवर बने तेजस्वी यादव.. न्याय यात्रा में साथ लगाई BJP के खिलाफ हुंकार, दिया ये खास सन्देश

रियल में मर्डर होते देखे

Johnny Lever Latest Video :  जॉनी ने शो में यह भी बताया कि उन्होंने रियल मर्डर होते देखे हैं अपने बचपन में और अगर वह एक्टर नहीं बनते तो वह भी क्रिमिनल की दुनिया में होते और लोकल गैंगस्टर तो बन गए होते। लेकिन भगवान का शुक्र है कि वह किसी गलत लाइन में नहीं गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.